Maar Gayi Mujhe Teree Judaai

Asha Bhosle & Kishore Kumar


मार गयी मुझे तेरी जुदाई डॅस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखो मे नींद नही आई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई डॅस गयी ये तन्हाईतेरी याद जो आई फिर आँखो मे नींद नही आईमार गयी मुझे तेरी जुदाई डॅस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखो मे नींद नही आईलाज का घूँघट चुप के ताले
लाज का घूँघट चुप के ताले
मैने आख़िर तोड़ ही डाले
होती है तो हो जाए अब दुनिया मे रुसवाई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई डॅस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखों मे नींद नही आई
फिर ना कहीं ये गम मिल जाए
फिर ना कहीं ये गम मिल जाए
आज ही क्यों ना हम मिल जाए
क्या साथी क्या बाराती क्या डोली क्या शहनाई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई डॅस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखों मे नींद नही आई
हर मुश्किल आसान हो जाती
पहले अगर, पहले अगर ये हाँ हो जाती
हमने हाँ करने मे तौबा कितनी देर लगाई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई डॅस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखो मे नींद नही आई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई डॅस गयी ये तन्हाई
नस्स नस्स मे काँटे चुबे जब मैने ली अंगड़ाई

Lyrics provided by https://www.omusic.in/